रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का निधन, पिछले कुछ समय से बीमार थे, जोधपुर एम्स में चल रहा था इलाज

दिल्ली (बारामती झटका)
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जोधपुर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिवार और नजदीकी सूत्रों के अनुसार, उन्होंने मंगलवार सुबह अंतिम सांस ली।
वे मूलतया पाली जिले के जीवंद कला निवासी थे और बाद में परिवार के साथ जोधपुर में बस गए थे। वे यहां रातानाडा भास्कर चौराहा के पास महावीर कॉलोनी में रह रहे थे। अपने गांव में वे सरपंच भी रह चुके हैं और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते रहे।
दोपहर बाद होगा अंतिम संस्कार
उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर जोधपुर के सिवांची गेट स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा में परिवार, रिश्तेदार, समाज के गणमान्य लोग और कई राजनीतिक व प्रशासनिक हस्तियां शामिल होंगी।
नमस्कार, आपके पूज्य पिताश्री के ब्रह्मलीन होने की खबर से अत्यंत दुःख हुआ. ईश्वर की इच्छा के आगे किसी का वश नहीं है। भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे एवं आपके पूरे परिवार को इस कठिन समय को सहन करने की शक्ति दे। ॐ शान्ति।
संपादक,
श्रीनिवास कदम पाटील
नवनवीन बातम्या व ताज्या घडामोडी पाहण्याकरिता बारामती झटका, संपादक – श्रीनिवास कदम पाटील, ९८५०१०४९१४ हा नंबर आपल्या व्हाट्सअप ग्रुपमध्ये समाविष्ट करावा.



