Uncategorized

सकल दिगंबर जैन समाज मालशिरस की और से तहसील मालशिरस इनको निवेदन दिया है…

कर्नाटक मे हुए जैन साधू आचार्य श्री 108 काम कुमार नंदजी का अपहरण एवं हत्या के आरोपी को कडी सजा देणे हेतू से मालशिरस तहसील को निवेदन दिया है.


मालशिरस (बारामती झटका)

महाराष्ट्र मे सोलापूर जिले के मालशिरस सकल जैन समाज अकलूज, मालशिरस, नातेपुते, सदाशिवनगर, फोंडशिरस ,मेडद, पुरंदावडे, बोंडले ,वेळापूर, पिलीव इनके और से कर्नाटक मे हुए जैन साधू आचार्य श्री 108 कामकुमारनंदजी के अपहरण एवं हत्या के आरोपी को कडी सजा देने के हेतू मे मालशिरस तहसीलदार को निवेदन दिया है निवेदन देते समय अनंतलाल रतनचंद दोशी, मिहीर बाहुबली गांधी, प्रकाश आंबुडकर, अभिजीत दोभाडा, नरेंद्र गांधी, राहुल दोशी, वैभव शहा, वीरकुमार दोशी, सुरज दोशी, जिनेन्द्र दोशी, सचिन फडे ,विनोद दोशी, अभिजीत दोशी, अभयकुमार दोशी, महावीर गांधी, अनुप दोशी, वैभव देशमाने, सनतकुमार दोशी अमित गांधी, दिलीप चंकेश्वरा, युवा नेता पुष्कर दोशी आदी सकल दिगंबर जैन समाज के मौजूद थे.


सकल जैन समाज बांधवणे दिया हुआ निवेदन मे बेलगाम के चिक्कोडी के पास हिरेकोडी मे जैन साधू आचार्य श्री 108 कामकुमारनंदजी का 05 जुलाई 2023 को अपहरण हुआ व कुछ अज्ञात लोग उन्हे वहासे अज्ञात स्थान ले गये दिनांक 07 जुलाई उनकी हत्या की सूचना सबेरे टीव्ही के न्यूज पर मिली !! जैन समाज को स्तब्ध करनेवाली घटना की खबर पाकर पुरे देश की जैन समाज आक्रोशीत है !

इस हत्या को अंजाम देने वाले 02 गुनाहगारों को कर्नाटक पोलीस ने पकड लिया है! सकल दिगंबर जैन समाज भारत और सकल दिगंबर जैन समाज माळशिरस की और से आपको निवेदन करता है कि दोनो एवं उनसे जुडे हुए सभी गुनाह गारोंको कडी से कडी सजा दी जाये ऐसा आपके द्वारा कर्नाटक सरकार को सूचित किया जाये ऐसा हमारा निवेदन आपसे है !

         साथ ही जैन साधू संतों के सुरक्षा पर एक बहुत बडा प्रश्नचिन्ह निर्माण हो रहा है ! लगातार होने वाली घटना को देखते हुए, लगता है कि जैन समाज के साधु साध्वी सुरक्षित नही है ! प्रदेश मे अनेक जगह पर विराजित सभी जैन साधू की सुरक्षा हेतू के लिये दोस्त कदम उठाये जाये !
        हमारे पास पुरे देश से अहिंसक आंदोलन करने के समाचार प्राप्त हो रहे है और यदि इस घटना की शिग्रही सत्य परिस्थिती की जानकारी समाज के सामने नही आती है तो देशभर मे अहिंसक आंदोलन प्रारंभ हो जायेंगे !

ऐसे निवेदन तहसील मालशिरस को देकर जानकारी के लिए माळशिरस पोलीस स्टेशन को भी दिया गया है.

नवनवीन व ताज्या घडामोडी पाहण्यासाठी आमच्या बारामती झटका फेसबुक पेजला लाईक आणि शेअर जरूर करा. https://bit.ly/31IKDng

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Back to top button